Search

मुंबई के समंदर में लग्जरी क्रूज पर चल रही थी ड्रग्स पार्टी, NCB ने छापा मारा, कोकीन, हशीश बरामद, शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी था पार्टी में

Mumbai : मुंबई के समुद्र में गोवा जा रहे जहाज(कॉर्डेला द इम्प्रेस) पर  शनिवार को चल रही  रेव पार्टी में NCB द्वारा छापेमारी किये जाने की खबर है.  लगभग 7 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान NCB ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किये हैं. एनसीबी ने छापेमारी में 10 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली स्थित NCB मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार मुंबई में NCB ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. NCB की शिप में ड्रग्स पार्टी पर अब तक की पहली रेड है. रेव पार्टी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी शामिल था. उनसे एनसीबी की टीम  पूछताछ कर रही है.  शाहरुख के बेटे के अनुसार उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया था. उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने जानकारी दी है कि   आर्यन को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

पार्टी का एक वीडियो एनसीबी के हाथ लगा है

एनसीबी से पूछताछ में आर्यन ने  दावा किया है कि उस पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था. सूत्रों ने ये भी बताया कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है, जिसमें आर्यन दिखाई दे रहे हैं. आर्यन ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी.   सूत्रों के अनुसार जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास से रोलिंग पेपर भी मिले हैं. Maharashtra: Narcotics Control Bureau (NC B) detained at least 10 persons during a raid conducted at a party being held on a cruise in Mumbai. Details awaited, says the agency इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-october-03-allegation-lalu-held-hostage-mother-daughter-death-due-tunnelingnaxal-attack-review-ground-angle-roopa-case7-cyber-criminals-arrested/">सुबह

की न्यूज डायरी|03 अक्टूबर|लालू को बनाया बंधक!|चाल धंसने से मां-बेटी की मौत|नक्सली हमले की समीक्षा|रूपा केस में जमीन एंगल|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

ड्रग्स पार्टी में कई सितारे शामिल हुए थे

कहा जा रहा है कि हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. जानकारी है कि ड्रग्स पार्टी में कई सितारे भी शामिल हुए थे. सूत्रों के अनुसार कोरडेलिया क्रूज पर बीच समुद्र में पार्टी चल ही रही थी कि  NCB ने रेड कर दी. क्रूज को अब मुंबई लाया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. एनसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने अनुसार एनसीबी को शुक्रवार को ही रेव पार्टी के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों की मदद से छापे की योजना बनाई गयी. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन फैशन टीवी इंडिया (Fashion TV India) ने Namascray के साथ मिलकर किया था. अधिकारी के अनुसार क्रूज लाइनर  के कई कमरों की तलाशी ली गयी. छापेमारी में 4 तरह के ड्रग्स MDMA, मेफेड्रोन (Mephedrone), कोकीन (Cocaine) और हशीश (Hashish) जब्त किये गये जाने की सूचना है. इसे भी पढ़ें :  लालू">https://lagatar.in/lalu-has-been-made-hostage-in-delhi-tej-in-gestures-makes-big-allegations-against-tejashwi/">लालू

को दिल्ली में बनाया है बंधक, इशारों में तेज का तेजस्वी पर बड़ा आरोप

बुकिंग राशि के रूप में 82000 रुपये चुकाये  

कई गेस्ट ने कहा कि उन्हें जहाज पर चढ़ने की अनुमति मिली थी. एक शख्स के अनुसार उसने बुकिंग राशि के रूप में 82000 रुपये चुकाये थे,  लेकिन सवार होने की अनुमति नहीं दी गयी. सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन जानकारी दी गयी थी. एक यात्री के अनुसार जहाज मुंबई से गोवा नहीं जा रहा था. यह मुंबई के आसपास ही रहता और फिर 2 दिन के बाद वापस लौट आता. NCB को छापेमारी में कोकिन, हशीश और एमडी समेत कई ड्र्ग्स बरामद हुए हैं. ड्र्ग्स का सेवन किन-किन लोगों ने किया है. कौन-कौन से लोग रंगे हाथों पकड़े गये हैं. यह जानकारी अभी सामने नहीं आयी है. छापेमारी में क्या-क्या चीजें बरामद हुई है. इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है.  सूत्रों के अनुसार इस शिप की ओपनिंग दो सप्ताह पहले ही हुई थी, जिसमें कई बड़े सितारों ने परफॉर्म किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp