Search

मुंबई : फेरी बोट नीलकमल से नौसेना की स्पीड बोट टकरायी, तीन नौसेनिक सहित 13 लोगों की मौत...

Mumbai : मुंबई से एक फेरी बोट के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने  की खबर आयी है.  घटना  आज बुधवार शाम 5:15 बजे की है.  मुंबई तट के पास हुए इस हादसे में  तीन नौसेनिक सहित 13 लोगों की मौत होने की खबर है.  जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब समुद्र में परीक्षण के दौर से गुजर रही नौसेना की एक स्पीड बोट अनियंत्रित  होकर फेरी बोट से जा टकरायी . नौसेना की इस नाव का इंजन हाल ही में बदला गया था और नये इंजन का परीक्षण किया जा रहा था. इंजन पूरी तरह से फंस गया और नाव अनियंत्रित होकर नीलकमल नामक फेरी बोट से जा टकराई.  जेओसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलीफेंटा के रास्ते में नीलकमल फेरी बोट उरण, करंजा के पास टक्कर के बाद पलट गयी.

फेरी बोट एलीफेंटा गुफाओं से गेटवे ऑफ इंडिया तक यात्रियों को ले जा रही थी

नीलकमल फेरी बोट एलीफेंटा गुफाओं से गेटवे ऑफ इंडिया तक यात्रियों को ले जा रही थी.  लगातार.इन को जो जानकारी मिली, उसके अनुसार नीलकमल पर 80 वयस्क यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे. नौका पर मौजूद बच्चों की संख्या का पता लगाया जा रहा है,  

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर घटना की जानकारी देते हुए कहा, हमें नीलकमल नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट मिली है, जो एलीफेंटा की ओर जा रही थी. नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह और पुलिस टीमों की नौकाओं को सहायता के लिए तुरंत भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, `हम जिला और पुलिस प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं. सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है. बचाव कार्य अभी भी जारी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp