Mumbai: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और अजित पवार के करीबी सहयोगी बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. हत्या का संदेश विश्नोई गिरोह पर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा है कि महाराष्ट्र में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह समाप्त हो गया है.
पुलिस के अनुसार, सिद्दीकी को गोली लगने के बाद तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
सिद्दीकी की हत्या से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है. पार्टी कार्यकर्ता इस घटना से बेहद आहत हैं. अजित पवार ने सिद्दीकी की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने पुलिस से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद रविवार क बॉलिवुड के एक्टर सलमान खान उनके घर पहुंचे. उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात की और शोक व्यक्ति किया. उल्लेखनीय है कि बाबा सिद्दीकी अपने अच्छे व्यवहार की वजह से मुंबई के चर्चित हस्ती थे. वह अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के बीच लोकप्रिय थे.