Mumbai : मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर आज रविवार सुबह भारी भीड़ को कारण भगदड़ हो जाने की सूचना है. बता दें कि दिवाली और छठ पर्व को लेकर लोग अपने घर जाने के लिए बांद्रा टर्मिनस पर जमा थे. लेकिन भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गयी. 9 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. खबरों के अनुसार बांद्रा टर्मिनस, बांद्रा (ई) के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भगदड़ मची. घायलों में की हालत स्थिर बताई गयी है, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तड़के लगभग 2. 25 बजे की है
#WATCH | Maharashtra | Visulas from Bandra Terminus where 9 people have been injured in a stampede due to a rush on platform number 1 of the Terminus Injured passengers have been shifted to a hospital: BMC pic.twitter.com/PccL3kjhp2
— ANI (@ANI) October 27, 2024
Maharashtra | Due to rush on platform number 1 of Bandra Terminus, 9 people have been injured in a stampede. Injured passengers have been shifted to a hospital: BMC
— ANI (@ANI) October 27, 2024
भीड़ इतनी अधिक बढ़ गयी कि पुलिस हालात पर काबू नहीं पा सकी
सूत्रों के अनुसार भीड़ इतनी अधिक बढ़ गयी थी कि पुलिस हालात पर काबू नहीं पा सकी. मुंबई रेलवे स्टेशन पर जैसे ही बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 22921) पहुंची तो उसमें चढ़ने के लिए लोगों के बीच धक्का मुक्की होने लगी और भगदड़ मच गयी. जानकारी के अनुसार घायलों के नाम परमेश्वर सुखदार गुप्ता, रवींद्र हरिहर चुमा नूर मोहम्मद शेख, शब्बीर अब्दुल रहमान, रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति, संजय तिलकराम कांगाय, दिव्यांशु योगेंद्र यादव, मोहम्मद शरीफ शेख, इंद्रजीत साहनी हैं.