Search

मुंबई : शिवड़ी कोर्ट ने बंगाल CM ममता बनर्जी को भेजा समन, 2 मार्च को पेश होने का आदेश

Mumbai : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. राष्ट्रगान के अपमान मामले के लिए ममता बनर्जी को समन जारी किया गया है. समन मुंबई के शिवड़ी कोर्ट ने जारी किया है. जिसके मुताबिक 2 मार्च को ममता बनर्जी को कोर्ट में पेश होना होगा. बता दें कि पिछले दिनों ममता बनर्जी मुंबई के एक कार्यक्रम में शामिल हुई था. कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने आधा राष्ट्रगान गाया और बीच में ही चली गयी. जिसके बाद बीजेपी नेता ने मुंबई के एक मजिस्ट्रेट की अदालत में ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इसे भी पढ़ें - रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-death-case-cbi-interrogates-two-constables-including-station-in-charge/">रूपा

तिर्की मौत मामला : थाना प्रभारी समेत दो सिपाही से CBI ने की पूछताछ

ममता बनर्जी पर लगाया राष्ट्रगान  का अपमान करने का आरोप 

बीजेपी नेता के मुताबिक ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. शिकायत में बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि 1 दिसंबर को मुंबई में एक समारोह में शामिल ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान के पहले दो छंदों को बैठने की स्थिति में गाया, इसके बाद खड़े होकर दो और छंद गाए और फिर अचानक रुक गईं.

ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 के तहत अपराध किया है. शिकायतकर्ता का आरोप था कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. यही वजह है कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें - अथर्व">https://lagatar.in/ms-dhoni-will-be-seen-in-atharva-look-photos-of-upcoming-web-series-surfaced/">अथर्व

लुक में नजर आयेंगे Ms Dhoni, अपकमिंग वेब सीरीज की फोटोज आयी सामने

हमारा राष्ट्रगान हमारी राष्ट्रीय पहचान- बीजेपी नेता 

बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कहा था, हमारा राष्ट्रगान हमारी राष्ट्रीय पहचान की सबसे शक्तिशाली अभिव्यक्ति में से एक है. कम से कम सार्वजनिक पद धारण करने वाले लोग इसे नीचा नहीं दिखा सकते. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-january-3-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।03 FEB।दरवाजे तक मिल रहा अधिकार- हेमंत।ऑफलाइन होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा।DGP ने की क्राइम ब्रिफिंग।संसद में गरजे राहुल।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp