Mumbai : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार शनिवार को बदलापुर स्कूल यौन शोषण की घटना के विरोध में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए. श्री पवार ने लोगों को शपथ दिलाई. एक जनसभा को भी संबोधित किया. कहा कि हम यहां एक दुखद और चिंताजनक घटना के विरोध में जमा हुए हैं. शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा, जब महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें सुनने को न मिलें.
Maharashtra: NCP-SCP chief Sharad Pawar says, “There is no day in Maharashtra when there is no news of atrocities against women … The government should take this incident seriously, the government is saying that the opposition is doing politics, calling it politics shows how… https://t.co/OSywWHROgF pic.twitter.com/4JgGssWhIS
— ANI (@ANI) August 24, 2024
VIDEO | “We will take to the streets and fight for the respect of our sisters and the safety of our daughters… We don’t need ‘Ladli Bhen’; we need ‘Surakshit Bhen’,” says Congress MP Varsha Gaikwad during a protest against the Badlapur sexual assault case in Mumbai,… pic.twitter.com/I5ocy6xgJs
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2024
VIDEO | Badalpur sexual assault case: Workers of Maha Vikas Aghadi (MVA) protest at Gandhi Chowk in Maharashtra’s Bhandara.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/3Ewtaqv16e
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2024
सरकार यह भूल गयी है कि महिलाओं की सुरक्षा उसकी जिम्मेदारी है
शरद पवार ने कहा कि बदलापुर के एक स्कूल में केजी में पढ़ने वाली दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना से देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है. पवार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह यह भूल गयी है कि महिलाओं की सुरक्षा उसकी जिम्मेदारी है. पुणे में मौन प्रदर्शन में शामिल हुए पवार ने कहा कि यदि सरकार सोचती है कि विपक्ष बदलापुर की घटना पर राजनीति कर रहा है तो वह असंवेदनशील है. राकांपा (एसपी) प्रमुख पवार ने कहा, बदलापुर की घटना से देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है. राकांपा (एसपी) विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) का एक घटक दल है, जिसमें कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) भी शामिल है.
सरकार संवेदनहीन है. क्या ऐसी घटना का विरोध करना गलत है : सुप्रिया सुले
शरद पवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की भूमि पर ऐसी घटना हुई है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के हाथ काट देते थे. पुणे रेलवे स्टेशन पर हो रहे मौन प्रदर्शन में पवार, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस नेताओं के साथ बारामती की सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं. सुले ने कहा कि राज्य में बदलापुर यौन शोषण मामले जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ”सरकार संवेदनहीन है. क्या ऐसी घटना का विरोध करना गलत है? पुणे में मादक पदार्थ मामले का आरोपी हिरासत से बच रहा है, खून के सैंपल बदले जा रहे हैं (पोर्श दुर्घटना मामला), कोयटा गैंग सक्रिय है. अगर सरकार लोगों को सुरक्षा देने में असमर्थ है, तो हम लोग हर स्कूल में जाकर लोगों से बात करेंगे और अपनी बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद संभालेंगे. कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी नहीं दी जाती, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.
भाजपा का महाविकास आघाडी के खिलाफ मौन प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी यहां महाविकास आघाडी (एमवीए) के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर शहर में प्रदर्शन किया. भाजपा की पुणे इकाई के अध्यक्ष धीरज घाटे ने कहा, उच्च न्यायालय के आदेश ने बदलापुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में महाराष्ट्र बंद करने के एमवीए के आह्वान को विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा एमवीए के पाखंड को उजागर करने के लिए प्रदर्शन कर रही है.
बदलापुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : बावनकुले
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने बदलापुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा, महाराष्ट्र भर में जागरूकता आंदोलन चल रहा है. बदलापुर की यह घटना राजनीति का विषय नहीं होनी चाहिए. शिंदे सरकार से मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जाये. बावनकुले ने यह भी कहा कि विपक्ष को इस घटना को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए.
याद दिलाया कि MVA के शासनकाल में भी ऐसी घटनाएं हुई थीं, लेकिन सरकार को हमने उन घटनाओं के समय साथ दिया था. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, कोर्ट ने भी महाराष्ट्र सरकार को फटकारा है. राज्य में महिलाओं के खिलाफ ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. सरकार पूरी तरह से फेल है.