के कोटा में भीषण हादसा, चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत
भाजपा की केंद्र सरकार पर तानाशाही के आरोप
यह किसी से छिपा हुआ नहीं है कि के चंद्रशेखर राव काफी समय से भाजपा की केंद्र सरकार पर तानाशाही के आरोप लगाते रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने घोषणा की थी कि वे देशभर में भाजपा के खिलाफ सभी शक्तियों को एकजुट करेंगे. इसी रणनीति के तहत आज केसीआर, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच मुलाकात हो रही है. इस मुलाकात पर महाराष्ट्र सहित पूरे देश की नजर लगी हुई हैं. इसे भी पढ़ें : कानपुर">https://lagatar.in/kanpur-mayor-accused-of-sharing-photo-while-voting-dm-said-fir-will-be-registered-clarified/">कानपुरकी मेयर पर वोट डालते फोटो शेयर करने का आरोप, डीएम ने कहा, FIR दर्ज होगी, सफाई दी
सीएम ठाकरे ने फोन पर सोनिया गांधी से बात की थी
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात से एक दिन पूर्व सीएम ठाकरे ने फोन पर सोनिया गांधी से बात की थी. इस पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने बयान दिया था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR से मिलने से पहले उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी से फोन पर परमिशन ली है क्या ? जान लें कि इसी संदर्भ में आज एक पत्रकार ने मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत से पूछ दिया, तो संजय राउत आपा खो बैठे. उन्होंने किरीट सोमैया के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया.इसलिए मैंने किरीट सोमैया ***बोला है
बता दें कि संजय राउत ने किरीट सोमैया द्वारा इस मुलाकात पर दिये गये बयान पर कहा, कौन किरीट सोमैया? मैं किसी किरीट सोमैया को नहीं जानता. ऐसे *** बहुत हैं देश में. ऐसे *** लोगों को खत्म करेंगे. देश की राजनीति 2024 के बाद ऐसे लोगों को खत्म करेगी. स्वच्छ होगी राजनीति, पारदर्शक होगी राजनीति. डेमोक्रेटिक होगी राजनीति. एक मुख्यमंत्री हमारे मुख्यमंत्री से मिलने आते हैं उस पर इस तरह का सवाल करना मीडिया के लिए भी उचित नहीं है. यह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का अपमान है. महाराष्ट्र के साढ़े ग्यारह करोड़ लोगों का अपमान है. इसलिए मैंने उन्हें (किरीट सोमैया) ***बोला है. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/voting-started-in-16-districts-of-uttar-pradesh-sp-leader-shivpal-and-ram-gopal-came-to-cast-their-vote-said-akhilesh-will-become-the-chief-minister/">उत्तरप्रदेश के 16 जिलों में वोटिंग शुरू, सपा के शिवपाल, रामगोपाल वोट डालने पहुंचे, बोले अखिलेश ही बनेंगे मुख्यमंत्री

Leave a Comment