Sports Desk : मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी 2023-24 के खिताब पर कब्जा जमा लिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने विदर्भ को 169 रनों से हराकर रिकॉर्ड 42वीं बार खिताब अपने नाम किया. विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर की शतकीय पारी बेकार गई. एक समय कप्तान अक्षय वाडकर और करूण नायर टीम को मुसीबत से बाहर निकालते नजर आ रहे थे, मगर नायर के आउट होने के बाद विदर्भ की उम्मीदें कमजोर पड़ गई. हालांकि छठे विकेट के लिए अक्षय वाडकर और हर्ष दुबे ने मिलकर 130 रनों की पार्टनरशिप की, मगर टीम को हार से नहीं बचा सके. मुंबई की तरफ से तनुष कोटियान ने चार और मुशीर खान ने दो विकेट लिए.
538 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ अपनी दूसरी पारी में 418 रन ही बना सकी और तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई. मुंबई ने 8 साल बाद रणजी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. मुंबई ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम 2015-16 में सौराष्ट्र को हराकर किया था.
पहली पारी के आधार पर मिली थी 119 रनों की लीड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे. पहली पारी में मुंबई के लिए सर्वाधिक रन शार्दुल ठाकुर ने बनाए थे. शार्दुल ने 69 गेंदों पर 75 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं ओपनर पृथ्वी शॉ (46) और भूपेन लालवानी (37) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. मगर इसके बाद कोई और बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके. विदर्भ की ओर से यश ठाकुर और हर्ष दुबे ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं उमेश यादव को दो, जबकि आदित्य ठाकरे को एक विकेट हासिल हुआ.
विदर्भ की टीम पहली पारी में 105 रन पर ही सिमट गई थी. मुंबई को पहली पारी के आधार पर 119 रनों की लीड मिली थी. दूसरी पारी में मुंबई ने 418 रन बनाये. ऐसे में विदर्भ को 538 रनों का टारगेट मिला. मुंबई के लिए दूसरी इनिंग्स में मुशीर खान ने शानदार 136 रन बनाए. मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर (95), कप्तान अजिंक्य रहाणे (73) और शम्स मुलानी (50) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. विदर्भ की ओर से हर्ष दुबे ने सबसे ज्यादा पांच और यश ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए.
इसे भी पढ़ें : अवैध खनन मामला: तीन आरोपियों के खिलाफ ED कोर्ट ने धारा 3 और 4 तहत किया चार्ज फ्रेम