Search

Munawar Farooqui का फोन नंबर लीक, जानें इसके पीछे की सच्चाई

Lagatar desk : मुनव्वर फारूकी पिछले कई सालों में अपने कई शोज और सीरीज लेकर सुर्खियों में रहे हैं. बिग बॉस में शामिल होने के बाद उन्हें और ज्यादा फेम मिला. अब हाल ही में उनकी एक खबर सामने आई कि उनका फोन नंबर सोशल मीडिया पर लीक हो गया, जिससे फैंस उन्हें कॉन्टैक्ट करने लगे. लेकिन इसके पीछे का सच कुछ और ही था.

 

फोन नंबर वायरल होने का सच


फैंस को लगा कि मुनव्वर का असली नंबर लीक हो गया है और लोग उनसे सीधे जवाब की उम्मीद में मैसेज करने लगे. हालांकि, यह लीक असल में मुनव्वर और अमेज़न एमएक्स प्लेयर की मिलकर की गई मार्केटिंग चाल थी. इसका उद्देश्य उनके शो ‘फर्स्ट कॉपी सीजन 2’ का प्रमोशन करना था.

 

जिन्होंने भी इस नंबर पर कॉल या मैसेज किया, उन्हें मुनव्वर से सीधे बात करने का मौका नहीं मिला. इसके बजाय, उन्हें एक फनी रिकॉर्डेड वीडियो या मैसेज मिला, जिसमें बताया गया कि यह नंबर फर्जी है और उन्हें ‘फर्स्ट कॉपी सीजन 2’ अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देखने के लिए इनवाइट किया गया.

 

फैंस का रिएक्शन


वायरल क्लिप में एक फैन ने नंबर पर कॉल किया और कहा, “हाय मुनव्वर भाई, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. आखिरकार मुझे आपका नंबर मिल ही गया. रिकॉर्डेड आवाज ने जवाब दिया, अरे, क्या है, नंबर मिलते ही सीधा कॉल और मैसेज फिल्मीबीट के अनुसार, लीक नंबर पर भेजे गए मैसेज में लिखा गया था यह फोन नंबर फर्जी है, लेकिन ‘फर्स्ट कॉपी सीजन 2’ अब अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम हो रहा है.

 

शो की कहानी


‘फर्स्ट कॉपी सीजन 2’ 1990 के दशक की हलचल भरी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह शो आरिफ नामक एक साहसी और चालाक शख्स की कहानी पर केंद्रित है, जो शहर का सबसे फिल्मी चोर बन जाता है. डिजिटल स्ट्रीमिंग और एंटी-पायरेसी कानूनों के सख्त होने से पहले के समय में आरिफ को बचने का रास्ता मिलता है.

 

फर्स्ट कॉपी सीजन 2' की कास्ट


फरहान पी. जम्मा द्वारा निर्देशित 'फर्स्ट कॉपी सीजन 2' में क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, आशी सिंह, मेयांग चांग, इनाम उल हक, रजा मुराद और नवाब शाह भी नजर आएंगे. यह सीरीज 5 नवंबर से अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp