https://www.instagram.com/reel/DHKS8jnzT8g/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पवैलियन में खड़ा एक शख्स मुनव्वर को स्टेडियम में देखकर नाजिन का नाम बार बार चिल्लाता है, जो मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. ये नाम सुनते ही मुनव्वर गुस्सा में आ जाते है .और स्टैडियम में आगे की ओर बढ़कर सीधा उस शख्स की ओर आ जाते हैं. वह पहले तो हाथ से ईशारा करके उसे नीचे की ओर बुलाते हैं, लेकिन वह शख्स जोर जोर से हंसता रहता है. इसपर मुनव्वर बोलते हैं, `ईधर आजा तू. इधर तो आ बताता हूं.` हालांकि, आखिर में वो लोग हंसते हुए सॉरी सॉरी बोलने लगते हैं और फिर ग्राउंड स्टाफ के लोग आकर इस मामले को शांत करवाते हैं
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला का नाम सुनते गुस्से से लाल हुए मुनव्वर फारूकी,वीडियो वायरल

Lagatardesk : बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी आए दिन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में बने रहते है. हाल ही में ECLT10 मैच के दौरान मुनव्वर फारुकी मैदान में चल रहे होते हैं. इसी बीच मैच देख रहे लोगों में से एक शख्स ‘नाजिला’ का नाम लेकर मुनव्वर को चीडाना शुरू कर देता है. नाजिला का नाम सुनते ही मुनव्वर गुस्सा में आ जाते है. जिसके बाद मुनव्वर का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा .
Leave a Comment