Lagatar desk : बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. मुनव्वर ने बिना किसी का नाम लिए एक ऐसा वीडियो शेयर किया है .जिसमें उन्होंने डोनेशन के नाम पर लोगों को गुमराह करने वाली कुछ गैर-सरकारी संस्थाओं और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को एल्विश यादव से जोड़कर देख रहे हैं.
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने शुक्रवार, 19 दिसंबर को एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह एक जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए अपील करते नजर आए थे, जिसके बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की गंभीर बीमारी है.इलाज के लिए अमेरिका से मंगवाए जाने वाले इंजेक्शन की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई गई थी. एल्विश ने फैंस से डोनेशन के जरिए मदद करने की अपील की थी.
एल्विश के इस वीडियो के कुछ ही समय बाद मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ NGO और एजेंसियां डोनेशन जुटाने के लिए फेमस सेलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स से इमोशनल अपील वाले वीडियो बनवाती हैं.
मुनव्वर ने कहा -हमारे चार्जेस बहुत हाई हैं और वो लोग उतना देने के लिए भी तैयार थे. मैं हैरान था कि ये कौन सा धंधा चल रहा है. इलाज के बाद जो पैसा बचता है, वो कहां जाता है अगर इतना क्राउडफंड इकट्ठा हो रहा है तो उसके पीछे कोई बिजनेस मोटिव भी हो सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि इमोशनल कहानियों के जरिए आम लोगों से जबरदस्ती दान निकलवाना सही नहीं है. हालांकि, मुनव्वर ने अपने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन एल्विश यादव के वीडियो के तुरंत बाद यह पोस्ट आने के कारण लोग दोनों को आपस में जोड़कर देख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
मुनव्वर फारूकी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया, खासकर रेडिट पर, जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा -या तो एल्विश को इस बारे में जानकारी नहीं होगी या फिर उन्हें सिर्फ पैसों से मतलब है.एक अन्य यूजर ने लिखा -इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में जिम्मेदारी जरूरी है, आप अपनी ऑडियंस को यूं ही बेवकूफ नहीं बना सकते.
कई यूजर्स ने मुनव्वर के स्टैंड की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने एक जरूरी मुद्दे को उठाया है, वहीं कुछ लोग इस पूरे मामले को लेकर इन्फ्लुएंसर्स की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर रहे हैं.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरे विवाद पर एल्विश यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आती है या नहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment