Lagatar Desk: लोकप्रिय कॉमेडियन और रियलिटी शो स्टार मुनव्वर फारुकी अपने हाज़िरजवाबी और मज़ेदार अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शो ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ के फिनाले एपिसोड में उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला. फिनाले के दौरान मुनव्वर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
शो के आख़िरी एपिसोड में मुनव्वर ने अपने सफ़र को याद करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके दिल के बेहद करीब रहा है. उन्होंने अपनी टीम, सह-कलाकारों और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. जब उन्होंने शो के दौरान आए उतार-चढ़ाव और सीखों का ज़िक्र किया, तो वे खुद को रोक नहीं पाए और भावुक हो गए.
सोशल मीडिया पर भी मुनव्वर के इस इमोशनल पल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनकी सच्ची भावनाओं से प्रभावित होकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा — मुनव्वर सिर्फ़ कॉमेडियन नहीं, दिल से जुड़ा इंसान हैं.
शो की लोकप्रियता और खासियत
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला नया रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इस शो के होस्ट हैं.यह शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और मशहूर जोड़ियों के मनोरंजक टास्क्स के कारण सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रेंड कर रहा है.
ग्रैंड फिनाले की तारीख और प्रसारण समय
पति पत्नी और पंगा’ का ग्रैंड फिनाले 15 और 16 नवंबर को रात 9 बजे से कलर्स टीवी और JioCinema/Disney Hotstar पर प्रसारित किया जाएगा.फिनाले को भव्य और भावनात्मक अंदाज़ में तैयार किया गया है, जिसमें दर्शकों को हंसी, रोमांच और इमोशन्स का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा.
फिनाले में दिखेंगे ये सेलिब्रिटी कपल्स
शो के फिनाले में अब तक चर्चित रहे कई सेलिब्रिटी कपल्स अपनी आखिरी परफॉर्मेंस देंगे. इनमें शामिल हैं
अभिनव शुक्ला – रुबीना दिलैक
गुरमीत चौधरी – देबीना बनर्जी
हिना खान – रॉकी जायसवाल
स्वरा भास्कर – फहद अहमद
गीता फोगट – पवन कुमार
सुधेश लहरी – ममता लहरी
अविका गौर – मिलिंद चंदवानी
दर्शकों की भारी मांग पर ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की जोड़ी को भी फिनाले में दोबारा शामिल किया गया है.
फिनाले में क्या होगा खास
फिनाले एपिसोड में सभी जोड़ियां दूल्हा-दुल्हन के लुक में स्टेज पर नजर आएंगी और अपनी जर्नी का सेलिब्रेशन करेंगी.इसके साथ ही ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के कंटेस्टेंट्स भी इस फिनाले में नज़र आएंगे, जो इस शो के बाद अपना नया सीजन लेकर आएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment