Bihar : मुंगेर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कटारिया गांव में लड़की के प्रेम संबंध और शादी की सजा उसके माता-पिता को भुगतनी पड़ी. लड़के के परिजनों ने शादी से नाराज लड़की के मां-बाप को इतनी बेरहमी से पीटा कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
लड़के के परिजन ने शादी पर जताई असहमति
दअरसल किशोर दास की बेटी मुस्कान का गांव के ही अजीत उर्फ गोलू (पुत्र संजीत दास) से प्रेम संबंध था. जब दोनों के रिश्ते की जानकारी परिवारों को हुई, तो उन्होंने इसका विरोध किया.
इसके बावजूद दोनों ने एक-दूसरे से साथ निभाने का वादा किया और गांव वालों की सहमति से 20 अगस्त को शादी कर ली. हालांकि बाद लड़की के परिवार ने रिश्ते को स्वीकार कर लिया. लेकिन लड़के के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं हुए और उन्होंने शादी पर असहमति जताई.
बेटे को भगाने के आरोप में लड़की के माता-पिता को पीटा
शादी के बाद अजीत अपनी पत्नी मुस्कान को लेकर गांव से बाहर चला गया. इसी बात से नाराज होकर सोमवार की सुबह अजीत के पिता संजीत दास कुछ अन्य लोगों के साथ लड़की के घर पहुंचे. उन्होंने किशोर दास और उनकी पत्नी पर उनके बेटे को भगाने में मदद करने का आरोप लगाया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी.
इस पिटाई में दोनों पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment