Search

मुंगेर : आपसी विवाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी, पांच लोगों को लगी गोली, 1 की मौत

Munger : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर में देर रात दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि 5 लोग गोली लगने से घायल हो गये. घायलों में एक महिला भी शामिल है. वहीं घायलों में एक बिहार पुलिस का जवान भी शामिल है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबून में जुट गयी. इसे भी पढ़ें - स्पाइसजेट">https://lagatar.in/spicejet-flight-sj-392-had-a-technical-fault-172-passengers-were-stuck-for-12-minutes-at-30-thousand-feet-before-landing/">स्पाइसजेट

की फ्लाइट एसजे 392 में आयी तकनीकी खराबी, लैंडिंग से पहले 30 हजार फुट पर 12 मिनट अटकी रहीं 172 यात्रियों की सांस

दोनों तरफ से 25 राउंड चली गोली 

बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति में से एक महिला और पुरूष की स्थिति काफी गंभीर है. जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि संदलपुर में निराला यादव और जीतू यादव के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है. वहीं बुधवार को संदलपुर निवासी राधे यादव के पुत्र जीतू यादव की सगाई थी. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों आपस में भीड़ गये और गोलीबारी शुरू हो गयी. दोनों तरफ से लगभग 25 राउंड गोली चलायी गयी. इस गोलीबारी में जीतू यादव पक्ष के एक व्यक्ति को सिप में गोली लगी. जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 5 अन्य लोगों को भी गोली लगी है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-18-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।।18 नवंबर।।रिटायर्ड DSP के घर रेड।।मनचले को अनोखी सजा।।टीवी डिबेट पर क्या बोले सीजेआई।।जयपुर T-20 में इंडिया की जीत।।समेत कई खबरें और वीडियो

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है साथ ही मामले की पड़ताल भी की जा रही है. इसे भी पढ़ें -जयपुर">https://lagatar.in/brilliant-victory-for-india-in-jaipur-t20/">जयपुर

टी20 में भारत की रोमांचक जीत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp