Munger : जिले के तारापुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी के केवल नौ दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ जेवरात लेकर ससुराल से फरार हो गई. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है.
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, मानिकपुर निवासी संतोष कुमार झा की पुत्री स्नेहा कुमारी की शादी 1 दिसंबर 2025 को साढ़ी गांव निवासी विजय झा के पुत्र जितेंद्र झा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के अगले दिन, 2 दिसंबर को स्नेहा अपने पति के साथ ससुराल आई थी.सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 10 दिसंबर की शाम स्नेहा अचानक ससुराल से गायब हो गई.
बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज
जब काफी देर तक स्नेहा का कोई पता नहीं चला तो ससुराल वालों ने खोजबीन शुरू की. रात तक कोई सुराग न मिलने पर मामले की जानकारी स्नेहा के मायके को दी गई. इसके बाद दोनों परिवार तारापुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी.स्नेहा की मां सोनी देवी के आवेदन पर पुलिस ने धनबाद (झारखंड) निवासी कुंदन यादव के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया है.
परिवार की प्रतिक्रिया
सोनी देवी ने बताया कि कुंदन यादव पहले छठ पूजा के दौरान उनके घर आया करता था और खुद को आदित्य नाम से परिचित कराता था. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की पढ़ाई भी कुंदन के कारण छूट गई थी. मां ने यह भी कहा कि स्नेहा की शादी उसकी मर्जी से हुई थी और वह शादी से खुश थी, इसलिए उनके लिए यह कदम हैरान करने वाला है.
सास अंजना देवी ने बताया कि 10 दिसंबर को स्नेहा चुपके से घर से निकली. जब काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिवार ने खोजबीन शुरू की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज में स्नेहा को किसी युवक के साथ जाते देखा गया. उन्होंने यह भी बताया कि स्नेहा सोने-चांदी के जेवरात अपने साथ ले गई थी और वह जींस-कुर्ती में घर से निकली थी, न कि नई दुल्हन के परिधान में.
कैसे हुई फरारी
परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि स्नेहा अक्सर मोबाइल पर ईयरफोन लगाकर किसी से बात करती थी, लेकिन किसी को उस पर शक नहीं हुआ. घटना वाले दिन वह अपने जेठानी के बच्चे को पढ़ा रही थी और फिर बाथरूम जाने की बात कहकर निकली, जिसके बाद वापस नहीं लौटी.
पुलिस जांच
तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस नवविवाहिता और युवक की तलाश में जुटी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मामले की जांच जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment