Munger : बिहार के मुंगेर में आज गुरुवार की सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां जमालपुर-सुल्तानगंज रेल मार्ग पर ऋषिकुंड हाल्ट के पास महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे तीन लोगों की गया-हावड़ा ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. सभी रत्नपुर गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गयी है. इधर मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.