Munger: जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में पत्नी की मौत हो गयी. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना रामनगर थाना के पास एनएच 80 पर हुई. मृतका की पहचान संतोष यादव की पत्नी प्रीति देवी के रूप में हुई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया. वहीं पति का इलाजरत है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-taken-steps-towards-bringing-uniform-civil-code-committees-are-being-formed-at-the-state-level/">मोदी
सरकार ने Uniform Civil Code लाने की दिशा में कदम बढ़ाये, राज्य स्तर पर कमेटियां बनाई जा रही हैं बताया जाता है कि संतोष वट सावित्री की पूजा को लेकर अपनी पत्नी को लाने लिए ससुराल डकरा सतखजुरिया गया था. वहां से दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच पर पीछे से तेज गति से आर रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों दूर फेंका गये. दोनों सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे. तभी स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने जल्द ही दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद पत्नी को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-rajya-sabha-elections-jharkhand-democratic-front-will-decide-in-whose-court-the-second-seat-will-go/">झारखंड
राज्यसभा चुनाव : झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा तय करेगा दूसरी सीट किसके पाले में जायेगी [wpse_comments_template]
मुंगेर: सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल

Leave a Comment