की फीस पर पड़ रहा वर्चुअल कोर्ट का असर, कम फीस देना चाह रहे हैं क्लाइंट
टाइड और अनटाइड ग्रांट की राशि खर्च करने के लिए मांगा गया प्रस्ताव
नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को शेष बची राशि की योजना का प्रस्ताव जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15वें वित्त के टाइड और अनटाइड ग्रांट की राशि से ली जाने वाली योजनाओं का अलग-अलग प्रस्ताव भी एचएलएमसी से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद मंगवाया है. विभाग ने कहा है कि योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति कराने के बाद ही स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जाए.इनपैनल कंसलटेंट फर्म्स से ही बनवाना होगा डीपीआर
वहीं 15वें वित्त आयोग की राशि से ली जाने वाली योजनाओं का डीपीआर तैयार करवाने के लिए कंसलटेंट फर्म्स को इनपैनल करते हुए इसकी सूची नगर निकायों को उपलब्ध करायी गई है. उसी के नियमानुसार, योजनाओं का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. आयोग की अनटाइड ग्रांट की राशि से वेंडिंग जोन विकसित करने की योजना भी नगर निकायों को बनाने का निर्देश नगर विकास विभाग ने दिया है.मिलयन प्लस तीन शहरों का अलग से मंगवाया गया प्रस्ताव
नगर विकास विभाग ने मिलियन प्लस सिटी रांची, जमशेदपुर और धनबाद को वाटर सप्लाई, जल संरक्षण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और एंबिएंट एयर क्वालिटी से संबंधित अलग-अलग प्रस्ताव तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं शहरी संकुलन के के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद द्वारा सामंजस्य स्थापित करते हुए टाइड ग्रांट की राशि से ली जाने वाली योजनाओं का निकायवार प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्देश जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें -सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-said-china-is-miles-ahead-of-india-in-every-respect-imf-un-dont-see-basic-data-of-china/93527/">सुब्रमण्यमस्वामी ने कहा, चीन हर मामले में भारत से मीलों आगे, IMF-UN नहीं देखते बुनियादी डेटा, इसलिए चीन पर गलत साबित हो रहे [wpse_comments_template]

Leave a Comment