Search

नगर आयुक्त ने जल संरक्षण और कोविड को लेकर की बैठक, दिये निर्देश

Deoghar: नगर">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A8%E0%A4%97%E0%A4%B0_%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%97%E0%A4%AE">नगर

निगम के कार्यालय में नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गयी. यह बैठक जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन, पॉलिथीन और थर्मोकोल की जगह वैकल्पिक सामग्रियों के उपयोग और कोविड">https://www.who.int/india/emergencies/coronavirus-disease-(covid-19)">कोविड

के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से किया गया. इसमें जिले के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रबुद्ध लोगों और संबंधित विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें-   बंदी">https://english.lagatar.in/youth-writers-association-organized-condolence-meeting-after-the-death-of-bandi-oraon-speakers-said-end-of-an-era/46219/">बंदी

उरांव के निधन पर नौजवान लेखक संघ ने की शोक सभा, वक्ताओं ने कहा- एक युग का अंत

सतर्क रहने की जरूरत

बैठक को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में देवघर जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले को लेकर सभी को सावधान रहने की जरूरत है. अपने अपने स्तर से लोगों को कोविड वैक्सीनेशन एवं कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते रहें, ताकि संक्रमण से बचा जा सके. वहीं थर्मोकोल की जगह पत्तल से बने दोना प्लेट का उपयोग करें. इसे भी पढ़ें-  जामताड़ा">https://english.lagatar.in/section-144-applied-for-increasing-case-of-corona-in-jamtara/46215/">जामताड़ा

में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर धारा 144 लागू

पत्तल का उपयोग करें

नगर आयुक्त ने कहा कि थर्मोकोल को बंद करने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. इससे प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है. इसके साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. पत्तल का उपयोग पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहतर है. इसे भी पढ़ें-  हिनू">https://english.lagatar.in/rmc-run-rampage-on-illegal-construction-made-on-hinoo-river-encroachment-free/46210/">हिनू

नदी किनारे बने अवैध निर्माण पर चला RMC का बुलडोजर, किया अतिक्रमण मुक्त https://english.lagatar.in/land-dispute-in-ramgarh-manoj-pandey-burnt-to-death-in-rims-due-to-fire/46218/

https://english.lagatar.in/commissioner-inquired-about-development-schemes-in-the-district-gave-necessary-guidelines/46216/

https://english.lagatar.in/madhupur-by-election-congressmen-start-camp-rajesh-thakur-said-bjp-playing-match-with-vorro-player-public-will-reject/46241/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp