Search

राज्य सरकार के एजेंट के रूप में निगम में कुर्सी की शोभा बढ़ा रहे नगर आयुक्त- आशा लकड़ा

Ranchi :  रांची की मेयर आशा लकड़ा ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर बीते 4 सितंबर को समीक्षा बैठक बुलायी थी. हालांकि बैठक में न ही नगर आयुक्त और न ही निगम का कोई अधिकारी पहुंचा था. इसे लेकर मेयर ने सोमवार को नगर आयुक्त को शोकॉज नोटिस जारी किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जब समीक्षा बैठक की जानकारी पूर्व में ही दी गयी थी, तो फिर आप उसी दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर फील्ड विजिट पर क्यों गये. मेयर ने कहा, ऐसा कर नगर आयुक्त ने निर्धारित समीक्षा बैठक को प्रभावित करने का काम किया है. मेयर ने नगर आयुक्त से अगले  तीन दिन में स्पष्टीकरण की मांग की है. क्योंकि नगर आयुक्त एक सरकारी सेवक हैं न कि रांची नगर निगम के सर्वेसर्वा. अगर वे जवाब नहीं देते है, तो माना जाएगा कि उन्होंने एक सोची-समझी राजनीति के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बैठक से दूर रखा. इसे भी पढ़ें-रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-wrote-letter-cm-said-speaker-should-take-decision-48-hours-otherwise-he-will-picket-assembly-gate/">रघुवर

ने CM को लिखा पत्र, कहा- 48 घंटे में स्पीकर वापस लें फैसला, नहीं तो विधानसभा गेट पर देंगे धरना

बैठक के दिन ही याद आती है शहर निरीक्षण की- मेयर

आशा लकड़ा ने कहा है कि नगर आयुक्त राज्य सरकार के एजेंट के रूप में निगम में कुर्सी की शोभा बढ़ा रहे हैं. जब मेयर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त को समीक्षा बैठक आहुत करने का निर्देश देती हैं तो उन्हें शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने की याद आती है. यदि वे शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर तत्पर होते तो आज झिरी स्थित रांची नगर निगम के डंपिंग यार्ड में कूड़े से भरे ट्रैक्टरों की कतार नहीं लगती. उन्होंने झिरी स्थित रांची नगर निगम के डंपिंग यार्ड के वर्तमान हालात की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल डंपिंग यार्ड की स्थिति नारकीय हो गई है.

नगर आयुक्त की कार्यशैली संदिग्ध

नगर आयुक्त की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मेयर ने कहा कि उनकी कार्यशैली दिनों दिन संदिग्ध होती जा रही है. कहीं ऐसा तो नहीं है कि उनके शह या माध्यम से स्वास्थ्य शाखा में गड़बड़ी या बड़ा घोटाला हो रहा है. नहीं तो अगर नगर आयुक्त ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं तो वे फिर वे स्वास्थ्य शाखा की समीक्षा बैठक से परहेज क्यों कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-वामदलों">https://lagatar.in/in-the-meeting-left-parties-agreed-to-oppose-monetization-project-across-the-state/">वामदलों

ने बैठक में लिया निर्णय, केंद्र की मौद्रीकरण परियोजना का राज्यभर में होगा विरोध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp