Ranchi: रांची नगर निगम के नगर आयुक्त संदीप कुमार सिंह शुक्रवार को रांची नगर निगम के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने संबंधित शाखाओं के पदाधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने समस्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समय पर कार्यालय में रहने और उसके साथ आने वाले आम नागरिकों के साथ संवेदनशील बने रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने राइट-टू-सर्विसेज के तहत निर्धारित समय के अंदर निगम के द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ आम नागरिकों को देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, सहायक प्रशासक, निगम के अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी
दूसरी तरफ शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं रांची नगर निगम की ओर से शहर के कई हिस्सों में अतिक्रमण हटाओं अभियान लगातार चलाया जा रहा है. मालूम हो की अभियान चलने के बाद वहां फिर से लोग अतिक्रमण कर दुकाने लगा देते हैं.
अभियान के बाद रखे जा रहे बुलडोजर ताकि सड़क का फिर से नहीं हो अतिक्रमण इसलिये नगर आयुक्त के निर्देश पर आज जेल मोड़, करमटोली चौक रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के बाद वहां करीब 50 बोल्डर रखे गये. ताकि लोग वहीं फिर से अतिक्रमण कर दुकानें नहीं लगाये. शहर चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से इसकी निगरानी की जायेगी. सड़कों पर अतिक्रमण करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें – बिजली विभाग ने सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास की बिजली काटी, एक करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया