Rehan Ahmed
Ranchi: महापर्व छठ के मौके पर शहर के तालाबों की बिगड़ी दशा को लगातार.काम ने प्राथमिकता के साथ शुक्रवार को तस्वीरों के साथ चलाया था. खबर का असर हुआ. एक दिन बार नगर निगम के नगर आयुक्त संदीप सिंह अपनी टीम के साथ शहर के मुख्य तालाबों, डैम का निरीक्षण करने अपनी पूरी टीम के साथ निकले. उन्होंने कांके डैम, बड़ा तालाब, हटनिया तालाब व अन्य तालाबों का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिया कि छठ महापर्व के दौरान एक स्वच्छ एवं साफ़ वातावरण में श्रद्धालु पूजा करे तथा सम्पूर्ण रांची नगर निगम क्षेत्र कूड़ा मुक्त रहे, इस प्रण के साथ पूरी टीम मुस्तैदी के साथ कार्यों का निष्पादन करें. सभी गठित टीम अपने-अपने संबंधित जोन में सफ़ाई अभियान को प्राथमिकता के साथ मॉनिटर करें. अगले 24 घंटों के अंदर सभी चिन्हित 72 छठ घाटों की संपूर्ण सफ़ाई सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि विभिन्न तालाबों में काली पूजा विसर्जन किया गया है. इसलिए स्वच्छता शाखा की टीम को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने की जरूरत है. मूर्तियों के अवशेषों को जल्द से जल्द निकालते हुए सभी घाटों में फैली गंदगी की सफाई, घास कटिंग, तालाबों में खतरनाक स्थलों की पहचान के लिए बैरीकेडिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव (तालाब के चारों ओर) एवं तालाबों के संपर्क पथों पर एवं आस-पास के क्षेत्रों की संपूर्ण सफाई सुनिश्चित हो. साथ ही छठ से पूर्व निगम के वाटर टैंकरों व एंटी स्मॉग गन के द्वारा सभी मुख्य पथों पर पानी का नियमित छिड़काव करे. नगर आयुक्त ने सभी जलाशयों में खतरनाक स्थलों/गहरे पानी के क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए रेड रिबन/बांस-बल्ली से बैरीकेडिंग करने के कार्यों को जल्द पूरा करने की हिदायत दी. ताकि लोग गहराई की ओर न जाएं और किसी भी तरह की अनहोनी ना हो.
20 कृत्रिम तालाब बना रहा निगम, 61 घाटों पर 300 से अधिक निर्मित होगी चेंजिंग रुम
अपर प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि निगम की टीम कुल 25 खतरनाक छठ घाटों में बैरीकेडिंग की गई है. अन्य घाटों पर भी उचित व्यवस्था की गई है, साथ ही सर्वाधिक भीड़ वाले छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम की व्यवस्था आवश्यकतानुसार की गई है, जिसमें कुल 61 छठ घाटों में 300 से अधिक चेंजिंग रूम की व्यवस्था निगम द्वारा की गई है. इसके अलावा करीब 20 कृत्रिम तालाब का भी निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने विद्युत शाखा के पदाधिकारियों को सभी छठ घाटों में पर्याप्त विद्युत/लाइट्स की व्यवस्था तथा संपर्क पथों पर ख़राब पड़े पथ बत्तियों को ठीक करने का निदेश दिया.
सुपरवाइजरों को निर्देश
सभी सुपरवाइजर को छठ समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर हुए निगम स्तर से हरसंभव सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया. जलाशयों को स्वच्छ रखने के लिए सभी श्रद्धालुओ को जल कुंड में ही पूजा सामग्रियों के विसर्जित करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया. निगम स्तर पर की जा रही विशेष व्यवस्थाओं की आवश्यकता महसूस होने पर निगम के कनेक्ट सेंटर 1800-570-1235 या व्हाट्सएप 8141231235 पर संपर्क कर अपनी समस्या रखें निदान होगा.
चडरी तालाब, बटन तालाब, अरगोड़ा तालाब, धुर्वा डैम, जगन्नाथपुर तालाब में दिखने लगा सुधार
अपर प्रशासक फिलवियुस बारला ने चडरी तालाब, जेल तालाब, बटन तालाब, अरगोड़ा तालाब व अन्य तालाबों का निरीक्षण किया. उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू एवं सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार ने धुर्वा डैम, जगन्नाथपुर तालाब, स्वर्णरेखा नदी व अन्य तालाबों का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील किया कि छठ महापर्व के दौरान प्लास्टिक के उपयोग से हटकर, पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों को अपनाए और अपने आस-पास सफ़ाई बनाए रखें.
इसे भी पढ़ें – निशिकांत दुबे का ट्वीट,रांची SSP और देवघर SP कर रहे ED अधिकारियों के खिलाफ साजिश
Leave a Reply