Search

वाटर सप्लाई और एसटीपी सीवरेज से संबंधित कार्यों की नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

Ranchi : रांची नगर निगम के नगर आयुक्त ने गुरुवार को वाटर सप्लाई और एसटीपी सीवरेज से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक निगम सभागार में की. बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि आये दिन जल संयोजन से संबंधित मामले उनके पास आ रहे हैं . इसी के साथ ससमय संयोजन न होने पर निगम को राजस्व कि क्षति हो रही है. इसलिए जुडको के अंदर जितनी भी एजेंसी पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही हैं, उसमे गति लाने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-minister-badals-name-missing-from-cms-foundation-stone-the-market-of-speculation-heats-up/">हजारीबाग:

सीएम के शिलान्यास शिलापट्ट से मंत्री बादल का नाम गायब, अटकलों का बाजार गर्म

शहर में अबतक 31000 जल संयोजन निशुल्क किया गया

बैठक में जीएम जुडको ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने का काम अमृत योजना के तहत किया जा रहा है, जिसमें पूरे रांची शहर में अबतक 31000 जल संयोजन निशुल्क किया गया हैं. शेष कार्य प्रगति पर है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जर्नम योजना के तहत भी रांची शहर में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है, जिसमें लगभग 14000 जल संयोजन अबतक किया जा चुका है. नगर आयुक्त ने जुडको एवं पेयजल स्वच्छता विभाग को कहा कि आपस में समन्वय बैठा कर वार्डवार जल संयोजन की सूची निगम को उपल्बध कराएं. साथ ही भी निर्देश दिया कि बचे हुए घरों में कब तक कार्य पूर्ण हो जाएगा, यह भी बताएं.

पाइपलाइन बिछाने के कारण जहां भी रोड रीस्टोरेशन कार्य लंबित है, उसे जल्द पूरा करें

नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि पाइपलाइन बिछाने के कारण जहां भी रोड रीस्टोरेशन कार्य लंबित है, उसे जल्द पूरा करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वाटर यूजर चार्ज संग्रहण करने वाली एजेंसी मेसर्स श्री पब्लीकेशन जुडको से समन्वय कर सभी जल संयोजन के आकड़ों को सॉफ्टवेयर में अपडेट करते हुए प्रत्येक माह सभी घरों को बिल उपलब्ध करा कर चार्ज वसूलें. जलापूर्ति पाइपलाइन एवं सीवरेज में आरसीडी द्वारा एनओसी नहीं देने के कारण आ रही कठिनाइयों को देखते हुए अपर नगर आयुक्त को संबंधित विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता, कार्यपालक अभियंता तथा पेयजल एवं स्वछता विभाग के अभियंता और जुडको के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसे भी पढ़ें- मॉनसून">https://lagatar.in/bjp-will-be-aggressive-from-the-very-first-day-of-monsoon-session-there-will-be-demand-for-resignation-from-cm/">मॉनसून

सत्र के पहले ही दिन से आक्रामक रहेगी भाजपा, सीएम से इस्तीफा देने की होगी मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp