Search

नगर निगम प्रशासक ने भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल और आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया

Ranchi  :  रांची नगर निगम के प्रशासक ने आज वार्ड-12 स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल और आश्रय गृह का अचानक निरीक्षण किया . उन्होंने परिसर की व्यवस्था, सफाई, सुरक्षा, यात्रियों की सुविधाओं और प्रबंधन को बारीकी से देखा और कई जरूरी निर्देश दिये. प्रशासक ने कहा कि बस टर्मिनल पर रोज बड़ी संख्या में यात्री आते हैं, इसलिए यहां साफ-सफाई और सुरक्षा बेहतर होना बहुत जरूरी है .

 

निरीक्षण के दौरान दिये गये प्रमुख निर्देश

 बस पड़ाव और यात्रियों की सुविधा  : बस टर्मिनल की लोकेशन के लिए बड़ा और साफ-सुथरा साइनबोर्ड लगाने का निर्देश. यात्रियों के लिए सूचना बोर्ड/रूट चार्ट लगाने को कहा गया ताकि उन्हें रूट और समय की जानकारी आसानी से मिल सके.


 सुंदरकरण और अवसंरचना सुधार : दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग और लैंडस्केपिंग कराने को कहा गया, सड़क मरम्मत और नालों की सफाई जल्द पूरी करने का निर्देश  दिया गया, बढ़ती यात्रियों की संख्या देखते हुए नये आधुनिक टॉयलेट बनाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया.

 

 अवैध कब्जे पर सख्ती : टर्मिनल परिसर से अवैध और कबाड़ वाहनों को हटाने का प्रस्ताव , जहां अवैध वाहन खड़े मिलेंगे, उन पर जुर्माना लगेगा, खाली दुकानों की स्थिति की जांच कर आवश्यक कानूनन कार्रवाई की तैयारी.

 

 सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश :  टर्मिनल की सुरक्षा बढ़ाते हुए निगरानी को मजबूत बनाने का आदेश, पुलिस और निगम कर्मियों को मिलकर बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा . 


 अवैध दुकानें और अतिक्रमण पर रोक : बस स्टैंड परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध दुकान, ढांचा या अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा.  जो भी अतिक्रमण मिलेगा, उस पर तुरंत कार्रवाई होगी .

  आश्रय गृह का निरीक्षण, ठंड को देखते हुए विशेष निर्देश दिया गया

निरीक्षण के क्रम में आश्रय गृह की व्यवस्था ठीक पायी गयी, लेकिन सर्दी को ध्यान में रखते हुए कई आवश्यक सुधार के निर्देश दिये गये. 

आश्रय गृह की क्षमता बढ़ाने और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त जगह बनाने का निर्देश.

नए गद्दे, कंबल और साफ चादरें उपलब्ध कराने को कहा गया.

सभी आश्रय गृहों में सफाई, रोशनी, हवा-पानी और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश .

यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोई भी व्यक्ति सर्दी में सड़क पर न सोयें. सभी बेघर लोगों को आश्रय गृह पहुँचाया जाए .

नगर निगम, पुलिस, रात्रिकालीन गश्ती दल तथा सामाजिक संगठनों को मिलकर काम करने को कहा गया .

प्रशासन ने  अधिकारियों को निर्देश दिया कि बस टर्मिनल और आश्रय गृह की व्यवस्था लगातार बेहतर की जाये, ताकि यात्रियों और जरूरतमंद लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp