Ranchi : आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्व-त्योहारों को लेकर आज रांची नगर निगम में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अपर प्रशासक संजय कुमार ने की. बैठक में निगम के सभी पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.
अपर प्रशासक ने कहा कि त्योहारों के दौरान स्वच्छता और बेहतर व्यवस्था निगम की पहली प्राथमिकता होगी. सभी अधिकारी और कर्मी अपने-अपने कामों के साथ-साथ मल्टी टास्किंग जिम्मेदारी भी निभाएंगे, ताकि इस बार किसी तरह की शिकायत न हो.
बैठक में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सभी सहायक प्रशासक, अभियंता, सुपरवाइजर और स्वच्छता कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक के मुख्य बिंदु और तैयारी
🔹 स्वच्छता व्यवस्था
दुर्गा पूजा के दौरान अधिकारी और कर्मी जोनवार पंडालों में तैनात रहेंगे.
गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों तक सफाई सुनिश्चित होगी.
डंपिंग स्पॉट साफ कर पूजा से पहले शहर को चमकाने का लक्ष्य रखा गया है.
नालियों की सफाई के बाद स्लैब सही तरीके से लगाया जाएगा.
🔹 योजना और समन्वय
पूजा समितियों से तालमेल कर हर पंडाल पर एक सुपरवाइजर/अधिकारी की ड्यूटी होगी.
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और 3 पालियों में रात की सफाई टीम तैनात होगी.
वार्डवार सर्वे कर डंपिंग स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे.
🔹 गड्ढों और सड़कों की मरम्मत
दो दिनों में अभियंता टीम सभी वार्डों का सर्वे कर रिपोर्ट देगी.
जरूरत पड़ने पर गड्ढों को स्टोन डस्ट से भरा जाएगा.
पंडालों तक पहुंचने वाले रास्तों की मरम्मत और नालों पर नए स्लैब लगाए जाएंगे.
प्रकाश व्यवस्था : सभी रास्तों की बत्तियां दुरुस्त की जाएंगी, अंधेरे वाले इलाकों में अतिरिक्त लाइट लगाई जायेगी.
अन्य सुविधाएं : श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त नगर बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, प्रमुख स्थलों पर चलंत शौचालय और पानी के टैंक लगाए जाएंगे. हर पंडाल और सार्वजनिक स्थल पर कम से कम 2 डस्टबिन रखे जाएंगे. कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन 24x7 कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा. समितियों और लोगों के लिए टोल फ्री नंबर 18005701235 उपलब्ध रहेगा.
🔹 स्वच्छ पूजा पंडाल अवॉर्ड : इस साल भी अलग-अलग मानकों के आधार पर स्वच्छ पूजा पंडाल अवॉर्ड दिया जाएगा, ताकि समितियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment