Ranchi: राजधानी को विकसित करने की दिशा पर री डेवलेपमेंट प्लान तैयार करने के लिये मंगलवार को रांची नगर निगम सभागार में निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र को स्वच्छ व विकिसत करना निगम की प्राथमिकता है, इसलिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यों का निष्पादन समय पर करें. उन्होंने सभी जोनल सुपरवाइजरों और वार्ड सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि नये साल के मद्देनजर पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलाये. मुख्य पथ, गली मुहल्लों, पार्क, पिकपिक स्थल में खास ध्यान दें. मौके पर नगर निवेशक राम बदन सिंह, सभी अभियंता, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर समेत वार्ड सुपरवाइजर और कर्मचारी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –मणिपुर के CM ने राज्य में हुई हिंसा के लिए माफी मांगी, उम्मीद जताई, 2025 में सब कुछ ठीक हो जायेगा….
ये दिये गये निर्देश
सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण के लिये सभी 53 वार्ड की गठित टीम निरीक्षण कर प्रतिवेदन तैयार करे. हर वार्ड की टीम में एक कनीय अभियंता, एक सहायक अभिंयता, वार्ड सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक होंगे.
सभी मार्गों, कनेक्टिंग पथों, मुहल्लों के पथ, छोटी-बड़ी नालियों की रिपोर्ट बनाये, उसी आधार पर योजना तैयार करें.
शहर के सड़कों व नालियों के प्रतिवेदन में इनकी वर्तमान स्थिति को अच्छा, औसत, खराब और बहुत खराब की श्रेणी में डालें.
प्रतिवेदन को तीन दिनों के अंदर तैयार करें. ताकि राज्य सरकार के मार्गदर्शन के लिये अग्रसरित किया जा सके.
चौक-चौराहों की मरम्मत, महापुरूषों की लगी प्रर्तिमा की सफाई व डिवाइडरों की नियमित सफाई करें. शहर को जाम मुक्त और अतिक्रमण करने के लिये नगर निवेशक शाखा व इनफोर्समेंट शाखा संयुक्त रुप से टीम बनाकर पार्किंग पुशकिंग डराइव चलाए, अतिक्रमणकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें –ईयर एंडिंगः सदन से लेकर सड़क तक सुर्खियां बटोरी झारखंड की प्रतियोगिता परीक्षाएं