Search

अवैध होर्डिंग्स पर नगर निगम की कार्रवाई तेज, 3 माह में लगभग 130 से अधिक हटाए

Ranchi: शहर के सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है. पिछले तीन महीनों (जुलाई, अगस्त और सितंबर 2025) में निगम की टीम ने 130 से अधिक अवैध होर्डिंग्स को हटाकर बड़ी कार्रवाई की है.

 

Uploaded Image


 मुख्य बिंदु

 

जुलाई 2025: निगम ने लगभग 50 अवैध होर्डिंग्स को हटाया था.

अगस्त-सितंबर 2025: दुर्गा पूजा से पहले चलाए गए विशेष अभियान में लगभग 83 अवैध होर्डिंग्स को हटाया गया.

कुल कार्रवाई (लगभग): जुलाई से अब तक 133 (50 + 83) से अधिक अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई की गई है.

निगम अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011 के तहत की जा रही है. हटाए गए होर्डिंग्स में वे शामिल हैं, जिनके पास अनिवार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं था या जिनके परमिट की अवधि समाप्त हो चुकी थी.

 


इन क्षेत्रों पर रहा फोकस


निगम की टीम ने शहर के मुख्य चौराहों और व्यस्त मार्गों पर विशेष ध्यान दिया, जहां अवैध होर्डिंग्स यातायात और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे थे. इनमें कचहरी चौक, जेल चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक, डांगराटोली चौक, हिनू और डोरंडा जैसे प्रमुख स्थान शामिल थे. कई होर्डिंग्स नालियों, ट्रांसफार्मर और अत्यधिक ट्रैफिक वाले जंक्शनों के खतरनाक रूप से पास लगाए गए थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp