धनबाद. नगर निगम ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाना शुरू कर दिया है. सफाई अभियान चलाया जा रहा है, घाटों की स्वच्छता के लिए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत नगर आयुक्त के निर्देश पर 6 की शाम बिग बाजार के समीप छठ तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तालाब के आसपास आधा दर्जन दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। नगर प्रबंधक आनंद राज ने बताया कि तालाब के निकट अवैध निर्माण के तहत दर्जनों दुकानें खड़ी कर दी गई हैं. स्थानीय लोगों ने इन दुकानों की वजह से तालाब के निकट गंदगी फैलने की शिकायत नगर आयुक्त से की. इसके बाद निगम की टीम पहुंची और कुछ दुकानों को गिरा दिया. कई अन्य दुकानदारों को खुद से अतिक्रमण हटाने की चेतवानी भी दी गई है . नगर प्रबंधक ने बताया कि तालाब के आसपास अतिक्रमण हटाने का काम आगे भी जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड में नहीं थम रही पुलिस हिरासत से अपराधियों के भागने की घटनाएं https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181805&action=edit">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181805&action=edit">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181805&action=edit
[wpse_comments_template]
नगर निगम ने छठ तालाब को किया अतिक्रमण मुक्त

Leave a Comment