Ranchi : रांची नगर निगम प्रशासक शशि रंजन के आदेश पर शहर में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को रांची नगर निगम द्वारा बरियातू स्थित फर्स्ट मार्क स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. लगभग 200 पौधे लगाए गए. सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें – आदिवासी">https://lagatar.in/tribal-women-are-being-robbed-of-land-by-making-them-second-third-wives-the-governor-should-intervene/">आदिवासी
महिलाओं को दूसरी-तीसरी पत्नी बनाकर लूट रहे जमीन, राज्यपाल दखल दें [wpse_comments_template]
नगर निगम की ओर से फर्स्ट मार्क स्कूल में 200 पौधे लगाये गये

Leave a Comment