Ranchi: रांची नगर निगम का सर्वर पिछले 10 दिनों से ठप पड़ा हुआ है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोग रोज नगर निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लग रही है. स्थिति यह है कि न तो प्रमाण पत्र बन रहे हैं और न ही कोई स्पष्ट जानकारी दी जा रही है कि सर्वर कब तक ठीक होगा.
नगर निगम की इस लापरवाही से उन लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है, जिन्हें अस्पताल, स्कूल एडमिशन, पासपोर्ट या अन्य आवश्यक कार्यों के लिए तुरंत जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत है. लोग बार-बार निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां से उन्हें सिर्फ यही जवाब मिल रहा है कि “सर्वर डाउन है, कब ठीक होगा, पता नहीं.”
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम की उदासीनता चरम पर है. कोई अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा और आम जनता को किसी भी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही. कई लोगों ने शिकायत की है कि अगर सरकारी तंत्र इतना लचर रहेगा, तो जनता अपनी समस्याओं का समाधान कहां तलाशेगी? प्रशासन को चाहिए कि इस गंभीर समस्या का तुरंत समाधान करे और आम जनता को राहत पहुंचाए.
इसे भी पढ़ें – वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का जंतर-मंतर में प्रदर्शन, बोले ओवैसी-वक्फ की संपत्तियों को छीनना मोदी सरकार का मकसद
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3