Search

नगर निगम का एक्शन: अतिक्रमण हटाया, अवैध होर्डिंग्स गिरे व रेस्टोरेंट सील

Ranchi : रांची नगर निगम ने आज शहर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाने के लिए बड़ा अभियान चलाया. इसमें सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया, अवैध होर्डिंग्स को तोड़ा गया और एक रेस्टोरेंट को नियम तोड़ने पर सील कर दिया गया.


हरमू विद्यानगर रोड पर अतिक्रमण हटाया

  • नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने हरमू विद्यानगर मार्ग पर खास अभियान चलाया.
  • सड़क और फुटपाथ पर लगाए गए अवैध दुकानों को हटाया गया.
  • अस्थायी शेड, बांस-बल्ली और ढांचे तोड़े गए.
  • अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि अब दोबारा दुकान लगाई तो कार्रवाई होगी.


 रिम्स और बरियातू रोड पर संयुक्त कार्रवाई

  • रांची नगर निगम, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर रिम्स और बरियातू रोड में अभियान चलाया.
  • यहां लंबे समय से ठेला-खोमचा और दुकानदारों ने कब्जा कर रखा था.
  • निगम की टीम ने जेसीबी से अवैध ढांचे गिरा दिए.
  • मौके पर मौजूद लोगों को साफ चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई होगी.


अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ निगम की सख्ती

Uploaded Image

  • नगर निगम की बाजार शाखा ने पिस्का मोड़ से पंडरा तक अभियान चलाया.
  • कुल 5 बड़े और 1 छोटे अवैध होर्डिंग्स काटकर हटा दिए गए.
  • निगम ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.

 

 करमटोली चौक का रेस्टोरेंट सील

Uploaded Image

  • नक्शा नियमों का उल्लंघन करने पर करमटोली चौक स्थित Levee Tavern रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया.
  • निगम की जांच में पाया गया कि भवन अनुमोदित नक्शे और Bye-laws के खिलाफ बना है.
  • सभी बिंदुओं पर 100% नक्शा विचलन मिला.
  • झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा 437 के तहत यह कार्रवाई की गई.


 नागरिकों से अपील

नगर निगम ने कहा है कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए अतिक्रमण व अवैध निर्माण से बचें और प्रशासन का सहयोग करें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp