Ranchi : रांची नगर निगम की ओर से शहर में स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी और टीकाकरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य न केवल कुत्तों की अनियंत्रित संख्या पर नियंत्रण करना है, बल्कि रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव भी है.
आज नगर निगम की टीम ने विशेष अभियान चलाया, जिसमें 7 कुत्तों की नसबंदी की गई. इसके साथ ही वार्ड संख्या 18 से 30 नए स्ट्रीट डॉग्स को नसबंदी और टीकाकरण के लिए पकड़ा गया. यह अभियान मुख्य रूप से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, बिहार क्लब रोड और कचहरी रोड जैसे क्षेत्रों में चलाया गया.
शहर को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में निगम की कार्रवाई: अवैध होर्डिंग्स हटाए गए
रांची नगर निगम शहर की सुंदरता और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. आज बाजार शाखा की टीम ने मोरहाबादी रोड में अभियान चलाया.
इस दौरान कुल 5 अवैध होर्डिंग्स को काटकर हटा दिया गया. निगम अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग्स न सिर्फ शहर की खूबसूरती बिगाड़ते हैं, बल्कि कई बार लोगों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में भी बाधा डालते हैं.
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे. विज्ञापन कंपनियों और दुकानदारों से अपील की गई है कि वे तुरंत अवैध होर्डिंग्स हटाएं. यदि ऐसा नहीं किया गया तो निगम और सख्त कार्रवाई करेगा.
Leave a Comment