Hazaribagh: वेतन का भुगतान नहीं होने पर नगर निगम के सफाई कर्मचारी में भारी असंतोष है. वे अब विरोध की तैयारी करने में लगे हैं. दरअसल दशहरा, दिवाली, छठ जैसे महापर्व में अभियान के नाम पर नगर निगम ने 60 सफाई कर्मचारियों को सफाई के कार्य में लगाया था. वहीं इस काम के लिए नगर विकास झारखंड सरकार के द्वारा किसी प्रकार का कोई आदेश नहीं लिया गया और न ही नगर निगम के द्वारा किसी प्रकार का पत्रांक संख्या लेटर प्रकाशित किया गया. न
नगर आयुक्त ने मौखिक आदेश पर 60 सफाई कर्मचारियों को अभियान के नाम पर बहाल कर लिया. लगभग एक महीने काम करवाया गया. फिर सभी सफाई कर्मचारियों को बिठा दिया गया. काम करवाने के तुरंत बाद इन लोगों की मजदूरी भी नहीं दी गई जबकि सफाई कर्मचारियों को दो दिन के अंदर में उनकी मजदूरी का भुगतान हो जाना चाहिए था. लेकिन निगम ने ऐसा नहीं किया. वहीं अब महीने हो चुके हैं अभी तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. इससे सभी सफाईकर्मी नाराज हैं.
इसे भी पढ़ें –बांग्लादेश: भीड़ ने तीन मंदिरों पर हमला किया, आरएसएस ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की
[wpse_comments_template]