Koderma : चार सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को निकाय कर्मी एकदिवसीय हड़ताल पर रहे. जिसके कारण कोडरमा बाजार में सफाई नहीं हुई. हड़ताल के समर्थन में नगर पंचायत कार्यालय कोडरमा के समक्ष झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले धरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता सियाराम और संचालन पवन कुमार यादव ने किया. धरना को संबोधित करते हुए मजदूर नेता और सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि देश के मजदूर कर्मचारियों, किसानों और बेरोजगारों को तबाह करने का मोदी सरकार का जनविरोधी एजेंडा जारी है. भारी मुनाफा देने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के कल कारखानों, उद्यमों, प्रतिष्ठानों को अपनी चहेते पूंजीपतियों को बेचने, निजीकरण करने और हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रेलवे, कोयला, इस्पात और फार्मा क्षेत्र की सरकारी कंपनियों, भेल, एचएएल, एलआईसी, बैंक, बीएसएनएल और एयर इंडिया जैसे प्रतिष्ठानों को बर्बाद करने पर तुली है. आउटसोर्सिंग और ठेका प्रथा में मजदूरों का भविष्य सुरक्षित नहीं है. कई बार सरकार से निगम कर्मियों की मांगों को लेकर वार्ता की गई और लिखित समझौता होने के बाद भी निकाय कर्मियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. विगत कई वर्षों से नगर निगम कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं. इस दौरान सरकार के द्वारा कई बार कर्मचारियों की मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे भी पढ़ें : भारत-">https://lagatar.in/india-sri-lanka-odi-virat-kohli-starts-the-year-with-a-century/">भारत-
श्रीलंका वन डे : विराट कोहली ने शतक के साथ की साल की शुरुआत धरना में अनिल कुमार, कन्हैया कुमार, सन्नी कुमार, विक्की कुमार, बिनोद डोम, सुनील डोम, अवधेश डोम, राधेश्याम दास, तुलसी दास, बालदेव दास, दिलीप राम, सौरभ कुमार दास, मुरारी मनोहर यादव, अशोक भुइयां, रवि कुमार, टुनुवा देवी, मीना देवी, बबीता देवी, लीलो देवी, छोटन भुइयां, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, हिरावन भुइयां, कौशल कुमार, सूर्यकांत रजक, मनीष कुमार, अमर कुमार, परमेश्वर यादव, दीपक कुमार रजक सहित दर्जनों निकाय कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/names-many-big-naxalites-including-one-crore-prize-removed-from-list-jharkhand-police/">झारखंड
पुलिस की लिस्ट से एक करोड़ के इनामी समेत कई बड़े नक्सलियों के नाम हटे [wpse_comments_template]
हड़ताल पर रहे निकायकर्मी, कोडरमा बाजार में नहीं हुई सफाई

Leave a Comment