Search

झारखंड में बढ़ गई हत्या की घटनाएं

Ranchi : झारखंड में इन दिनों हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. झारखंड पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में साल 2023 की तुलना में साल 2024 में हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. साल 2023 में जनवरी-मार्च महीने तक हत्या की 399 घटनाएं हुई थी. वहीं साल 2024 में यह घटना बढ़कर 434 हो गई. यानि हर दिन पांच लोगों की हत्या झारखंड में हो रही है. इसके अलावा संगीन अपराध की बात की जाए, तो राज्य में साल 2024 में पिछले तीन महीने के दौरान 2,744 चोरी, 100 लूट और 338 दुष्कर्म की घटनाएं हुई है. इसे भी पढ़ें - प">https://lagatar.in/west-bengal-isf-and-tmc-workers-clash-in-jadavpur-lok-sabha-constituency-bombs-fired-10-injured/">प

बंगाल : जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में आईएसएफ और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, बम चले, 10 घायल

झारखंड में हुई सबसे अधिक राजनीतिक हत्याएं

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट क्राइम इन इंडिया के अनुसार, देशभर में सबसे अधिक राजनीतिक कारणों से हत्या झारखंड में हुई है. देशभर में राजनीतिक कारणों से 59 व्यक्तियों की हत्या हुई है. जिनमें सबसे अधिक 17 झारखंड में हुई है. हालांकि हत्या के सबसे अधिक मामले यूपी में दर्ज किए गए हैं. वहीं हत्या के मामले में झारखंड देश में आठवें पायदान पर है.

जानें हाल के महीने में हुई हत्या की घटनाएं

31 मई 2024: रामगढ़ में लूट के दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या. 31 मई 2024: पलामू में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या. 21 मई 2024: सराइकेला में शौच के लिए खेत में गई महिला की कुल्‍हाड़ी से काटकर हत्‍या. 08 मई 2024: धनबाद में स्कूल से घर लौट रही छात्रा की धारदार हथियार से हत्या. 17 अप्रैल 2024: हजारीबाग में मेला देखकर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या. 03 अप्रैल 2024: लातेहार में तीन लोगों की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया. 15 मई 2024: गिरिडीह कोर्ट में गवाही देने आ रहे युवक की हत्या. 25 मार्च 2024: बोकारो में महिला की हत्या कर शव को जलाया. इसे भी पढ़ें - कुमारडुंगी">https://lagatar.in/teacher-dies-due-to-heat-wave-in-kumardungi-mercury-44-degrees-difficult-to-even-leave-the-house/">कुमारडुंगी

में लू से शिक्षक की मौत, पारा 44 डिग्री , घर से निकलना भी मुश्किल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp