Search

जमुई: घर में सोई महिला और उसके बच्चे की हत्या

Jamui: घर में सोई महिला और उसके पांच वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई. घटना चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव की है. जहां गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे घर में सोई 24 वर्षीय महिला सुनीता देवी और उसके पांच वर्षीय बच्चे ऋतिक की हत्या कर दी गई. महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप दामाद महेश दास पर लगाया है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति व सास-ससुर को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि मृतका दो दिन पहले ही अपने मायके बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के बीचगढा गांव से ससुराल परांची आई थी. मृतका के पति का कहना है कि रात करीब ढाई बजे वो घर से बाहर शौच करने के लिए गया था. तभी पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़ा. देखा कि उसकी पत्नी और बच्चा घर में मृत था. उसकी पत्नी के चेहरे और पेट पर चाकू के निशान थे. आवाज सुनकर बगल में सोए उसके माता-पिता भी आ गए. फिर ग्रामीण जुट गए. घटना की सूचना मिलने पर चकाई पुलिस और एसडीपीओ राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना मिलने पर मृतका के माता-पिता भी परांची गांव पहुंचे. उन्होंने अपने दामाद और उसके माता-पिता पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया. कहा कि उनका दामाद मकान बनाने के लिए रुपया मांग रहा था. मांग पूरी ने होने पर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें - 50-50">https://lagatar.in/hemant-can-come-out-of-jail-after-giving-two-bail-bonds-of-rs-50-thousand-each-order-copy-uploaded/">50-50

हजार के दो बेल बॉण्ड देने के बाद जेल से बाहर आ सकते हैं हेमंत, ऑर्डर कॉपी अपलोड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp