Banka: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. घटना सूर्यकना बेलडीहा गांव की शनिवार देर रात की है. अज्ञात अपराधियों ने एक बुजुर्ग दंपति की सोई हुई अवस्था में कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद बेलहर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. मृतक दंपति की पहचान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जोगेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह (75 वर्ष) और उनकी पत्नी सुबहला देवी (70 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों अपने घर में अकेले रहते थे. बताया जाता है कि रात में दोनों अपने घर के आंगन में सो रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधी रात के अंधेरे में घर में घुसे और कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. रविवार की सुबह जब घर का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला और उनके पुत्र के बार-बार फोन किए जाने पर भी जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो, बेटे ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.
दोनों का शव एक ही बिस्तर पर पड़ा था
ग्रामीणों ने फिर उनके घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन अंदर से किसी भी प्रकार की हलचल न देख लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद बेलहर थाना पुलिस पहुंची तो देखा कि दोनों का शव एक ही बिस्तर पर पड़ा है. बेलडीहा पंचायत के मुखिया अनुज कुमार ने बताया कि मृतक दंपति को एक पुत्र और दो पुत्री हैं. पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह किशनगंज में रेलवे में नौकरी करते हैं. मृतक ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह भवन निर्माण विभाग से सेवानिवृत थे. उन्होंने बताया कि उनके घर पर हमेशा अच्छी खासी मोटी रकम रहा करती थी. हत्याकांड के पीछे लूट की भी बात सामने आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सेवानिवृत्ति के बाद वे जरूरतमंदों को ब्याज पर पैसा दिया करते थे. हालांकि हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. बेलहर पुलिस इंस्पेक्टर सह बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. जल्द ही खुलासा हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें – मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे रजनीकांत व अनिल कपूर
Leave a Reply