Garhwa: कांडी थाना क्षेत्र के कान्हा ढोंढ़ गोसांग गांव निवासी एक वृद्ध की गला काट कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान चूल्हन रजवार के रूप में की गई है. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जाता है. ज्ञात हो कि रात में चूल्हन की झोपड़ी से कुछ दूर रहने वाले रामचंद्र मिस्त्री ने चूल्हन को चिल्लाते सुना. उस वक्त मिस्त्री पेशाब करने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे. उन्होंने चिल्लाने की आवाज सुनकर चूल्हन के घर में फोन किया. कहा कि चूल्हन के चिल्लाने की आवाज आ रही है. लग रहा है जैसे कोई उन्हें मार रहा है. जानकारी मिलने के बाद पत्नी मूलिया देवी कई लोगों के साथ मौके पर पहुंची. वहां देखा कि चूल्हन की मृत्यु हो चुकी थी. उनका गला कटा हुआ था.
जानकारी के अनुसार चूल्हन का पुराना घर पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत कादल गांव में था. वहां उनकी कुछ जमीन है. वे वर्षों पहले आकर कांडी के गोसांग गांव में बस गए थे. बुधवार को कादल गांव में गोतिया से चल रहे भूमि विवाद को लेकर चूल्हन की बहस हुई थी. चूल्हन की पत्नी मूलिया ने कहा कि उन्हीं लोगों ने पति का सिर काट कर हत्या कर दी. स्थानीय चौकीदार ने कांडी थाना को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम व पुलिस बल शव को कब्जे में लेकर थाना ले गये. स्थानीय पुलिस पलामू के मोहम्मदगंज थाना की पुलिस के सहयोग से कादल गांव के दो संदिग्ध आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने चूल्हन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – सिद्दीकी से भी बुरा होगा सलमान का हश्र, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मुंबई पुलिस को भेजा धमकी भरा मैसेज
Leave a Reply