Search

बार के डीजे की हत्या ने जेसिका लाल मर्डर केस की याद ताजा कर दीः प्रतुल शाहदेव

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीच राजधानी के एक पॉश इलाके में स्थित बार में डीजे की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. बेखौफ अपराधी उस बार के शीशे को भी गोली से छलनी कर देते हैं. इस गोली कांड ने दिल्ली के बहुचर्चित जेसिका लाल हत्याकांड की याद दिला दी. पूरी राजधानी दहशत में है. सरकार का इकबाल कहां है? अपराधियों के मन में कानून का खौफ कहां है?अभी तो पुलिस हाई अलर्ट में है. मॉडल कोड आफ कंडक्ट लगा हुआ है और राजधानी रांची में ऐसी घटना को अंजाम देकर अपराधी बड़े आराम से चले जाते हैं. प्रतुल ने एक्स पर लिखा कि रिकॉर्ड समय में रांची पुलिस के द्वारा इस घटना का उद्भेन और हत्यारे की गिरफ्तारी का स्वागत है. लेकिन सिर्फ उद्भेनऔर गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा बल्कि पुलिस को जनता का विश्वास कायम करना होगा.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp