Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड के माटीगोड़ा पंचायत की मुखिया बॉबी मार्डी ने गुरुवार को यूसिल महाप्रबंधक राकेश कुमार से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा. मांगपत्र में पंचायत के कुलामारा, जॉबला, स्वासपुर, बोराकाटा आदि गांवों में चापाकल, जल मीनार लगाने और पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की गई है. यूसिल महाप्रबंधक ने मुखिया को मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है. मौके पर यूसिल संयुक्त कमेटी के अध्यक्ष कुशल सोरेन, दुर्गा चरण माहली और मुखिया प्रतिनिधि सुशेन कालिंदी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mani-ot-guru-kol-lako-bodras-birth-anniversary-in-sitaramdera/">जमशेदपुर
: सीतारामडेरा में मनी ओत गुरु कोल लाको बोदरा की जयंती [wpse_comments_template]
मुसाबनी : यूसिल महाप्रबंधक को मुखिया ने सौंपा मांगपत्र

Leave a Comment