Search

मुसाबनी : मणिपुर घटना के विरोध में कांग्रेस ने किया पुतला दहन

Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाये जाने की घटना के विरोध में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मणिपुर के सीएम का पुतला दहन किया. प्रखंड अध्यक्ष संजय शाह ने कहा कि मणिपुर की शर्मनाक घटना से पूरा देश आक्रोशित है. मणिपुर सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए. इस दौरान केंद्र और मणिपुर सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजय शाह, लक्ष्मण चंद्र बाग, मो. शाहनवाज आलम, तपन पंडा, राजेंद्र सिंह, मो. इब्राहिम, आरके मेरी दास, वर्षा दास, मौमिता अधिकारी, हिदायत खान, पीटर दास, शत्रुघ्न प्रसाद आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-due-to-which-the-people-of-baghmara-are-troubled-he-is-making-statements-against-the-cm-neelam/">धनबाद

: जिससे पूरे बाघमारा की जनता त्रस्त, वो सीएम के खिलाफ कर रहा बयानबाजी: नीलम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp