Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पारुलिया टोला खुखड़ापाड़ा में गुरुवार को उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी का निरीक्षण किया. उन्होंने भवानी बेरा के जमीन पर बागवानी के लिए खोदे गए गढ्ढों को देखा तथा पौधे लगाकर घेरा लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, पंसस हरिशरण महाकुड़, ग्राम प्रधान अशोक सोरेन आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-bokaro-intuc-congratulated-kamal-bhaskar-on-being-appointed-cgm-of-guava-sail-mine/">नोवामुंडी
: कमल भास्कर को गुवा सेल खदान का सीजीएम बनाए जाने पर बोकारो इंटक ने दी बधाई [wpse_comments_template]
मुसाबनी : उप विकास आयुक्त ने बागवानी का किया निरीक्षण

Leave a Comment