को जल संरक्षण का महत्व बतायें : कोडरमा DC
आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ेंगे तीनों बच्चे
बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया की मोची रामसबर व उसकी पत्नी मोती सबर से तीन बच्चे क्रमशः दीपक सबर, सुरज सबर और मीनी सबर है. उन सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने के लिए भेजने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया है. साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र की संचालिका को उक्त बच्चों की देखरेख व सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि मोचीराम सबर का आवास अभी बना नहीं हैं. जमीन आवंटन की प्रक्रिया चल रही हैं. मालूम हो कि इससे पहले भी वह फुटपाथ अथवा इधर-उधर रह रहा था. इस के बाद उसे स्थानीय पंचायत भवन में रहने के लिए कमरा उपलब्ध कराया गया था. लेकिन वह वहां से भी भाग गया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-strike-in-banks-on-28th-and-29th-against-privatization/">धनबाद: निजीकरण के खिलाफ 28 और 29 को बैंकों में हड़ताल [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment