Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत बेनाशोल पंचायत सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम और पंचायत जन प्रतिनिधियों ने सोना सबरन धोती-साड़ी वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस योजना के अंतर्गत 10 रुपए में धोती, साड़ी और लुंगी राशन कार्डधारियों को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से दिया जायेगा. उपस्थित लाभुकों को धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया. इस मौके पर बीडीओ सीमा कुमारी, उप प्रमुख काकोली घोष, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ. शंकर सिंह, पंचायत समिति सदस्य संगीता माहली, मुखिया सुकूरमनी हेंब्रम, मौसमी पात्र, अनीता देवी, पंचायत सचिव विश्वनाथ दे आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-of-sanskrit-department-of-kolhan-university-planted-saplings/">चाईबासा
: कोल्हान विवि के संस्कृत विभाग के विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण [wpse_comments_template]
मुसाबनी : मुख्यमंत्री सोना सबरन योजना के तहत धोती साड़ी वितरण हुआ आरंभ

Leave a Comment