के किरदारों को पहचानिए: सरयू राय ने शेयर की प्रेम प्रकाश और चौधरी परिवार के साथ रघुवर की तस्वीर
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया इंदिरा आवास
पोमा मार्डी को झारखंड सरकार की ओर से इंदिरा आवास तो मिला. लेकिन वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. उद्घाटन के साथ दीवारों में दरार पड़ गई. भय से वह टालीनुमा घर पर रहकर जिंदगी काट रही है. बिजली मीटर शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. घर में रोशनी के नाम पर एक बल्ब तक नहीं है.पेंशन के अलावा अन्य कोई सुविधा नहीं
पोमा मार्डी व्हीलचेयर के अभाव सिर पर पानी से भरा बर्तन लेकर रेंगते हुए पानी लाती हैं. इस बाबत नवनिर्वाचित मुखिया पर्वत हांसदा ने कहा कि इस दिव्यांग महिला को पेंशन के अलावा अन्य कोई सुविधा नहीं मिलती है. उन्होंने झारखंड सरकार से मुफ्त अनाज, व्हील चेयर समेत अन्य सुविधाएं देने की मांग की है. ताकि पोमा मार्डी का सम्मानजनक तरीके से गुजारा हो सके. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-the-visor-of-rit-police-station-building-collapsed-policemen-narrowly-left/">आदित्यपुर:आरआईटी थाना भवन का छज्जा भरभरा कर गिरा, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी [wpse_comments_template]