Search

मुसाबनी में घर से भागी किशोरी से दो महिलाओं के सहयोग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur : मुसाबनी थाना क्षेत्र में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दुमरीडीह गांव के हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. उनमें भोलो महली की पत्नी निरसो, अर्जुन नायक की पत्नी सावित्री विजय उर्फ करा शामिल हैं. महिलाओं के सहयोग से ही आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

जिसने आसरा दिया उसी की शह पर हुआ दुष्कर्म

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गत 15 और 16 जुलाई की है. 16 वर्षीय पीड़िता अपनी मौसी के साथ रहती है. दो साल पहले उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है. गत 14 जुलाई को वह मौसी का घर छोड़कर भाग गई थी. उसे भटकता देख दो महिलाएं निरसो और सावित्री ने उसे अपने पास रखा. वहां इन दोनों महिलाओं के सहयोग से इनके रिश्तेदार हीरालाल ने किशोरी से दुष्कर्म किया. दो दिन बाद वह वहां से भागकर थाना आ गई. पुलिस ने उससे पूछताछ की, लेकिन उस समय उसने घटना के बारे नहीं बताया. वह मौसी के घर भी नहीं जाना चाहती थी. पुलिस ने सीडब्लूसी को सूचना देकर किशोरी को शेल्टर होम भेजवा दिया. 30 जुलाई को पुनः किशोरी भागकर अपने मौसी के घर आ गई. वहां वह उदास रहती थी, तो रिश्तेदारों को शक हुआ. उसने आपबीती बताई. तब बुधवार को थाना पहुंच रिश्तेदारों ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस कार्रवाई कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp