Search

मुसाबनी : जीसीजेडी हाईस्कूल के मैट्रिक व इंटर टॉपर हुए सम्मानित, 80 छात्र-छात्राओं को दिया गया स्कूल ड्रेस

Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी के गिरीश चंद्र झुरो देवी हाईस्कूल में शुक्रवार को मैट्रिक व इंटर के टॉपर छात्र छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा लैपटॉप बैग पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया. वर्तमान सत्र में इंटर प्रथम वर्ष में नामांकित 80 छात्र-छात्राओं को परमानंद देवा-देवी ट्रस्ट के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए स्कूल ड्रेस का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पुरस्कार पाना अच्छी बात है लेकिन इससे मेहनत के बल पर आगे भी बरकरार रखना उससे अच्छी बात है. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-independence-day-sports-committee-formed-in-padsa-bhushan-path-pinguwa-became-the-chief-patron/">मझगांव

: पड़सा में स्वतंत्रता दिवस खेलकूद समिति गठित, भूषण पाठ पिंगुवा बने मुख्य संरक्षक

बच्चों को सोशल मीडिया से बचने की दी नसीहत

[caption id="attachment_706732" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Musabani-Sammanit-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं अन्य.[/caption] उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से बचने, नशा से दूर रहने एवं लक्ष्य को निर्धारित कर पढ़ाई करने की नसीहत दी. आजाद ने बच्चों को बताया कि आप अपने नाम के अनुसार जीवन में काम करें, ताकि आपके नाम की गरिमा हमेशा बरकरार रहे. एयरपोर्ट अथॉरिटी के सेवानिवृत्त जीएम शंकर मार्डी, संस्थापक सह सचिव कुंदन कुमार सिंह, शिवपूजन सिंह चौहान, थाना प्रभारी अंचित कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्य नारायण ओझा ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित और सरस्वती वंदना के साथ किया गया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-free-bus-for-baidyanath-dham-will-depart-on-sunday/">धनबाद

: बैद्यनाथ धाम के लिए निःशुल्क बस रविवार को करेगी प्रस्थान

इन्हें किया गया पुरस्कृत

परमानंद देवा-देवी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने वालों में इंटर विज्ञान के देव कुमार शर्मा, रितीन कुमार, प्रकाश मुर्मू, अविना मिंज, कॉमर्स संकाय के जुरिया बिरुआ, शेख अमीर राजा, कला संकाय के सुनीता मुंडा, सुंदर मार्डी, सावित्री मुर्मू, मैट्रिक परीक्षा के टॉपर करण हंसदा, रश्मि मार्डी, संध्या रानी मुंडा, चंपा हांसदा, मनीषा कर्मकार एवं मनीषा मार्डी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-demand-to-postpone-the-major-election-the-matter-is-under-consideration-in-the-high-court/">चांडिल

: प्रमुख चुनाव को स्थगित करने की मांग, मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन

इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सह परमानंद देवा-देवी ट्रस्ट के चेयरमैन रामावतार अग्रवाल, मुसाबनी थाना प्रभारी अंचित कुमार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक शंकर मार्डी, संस्थापक कुंदन कुमार सिंह, निर्मल अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, हिमांशु पात्रो, शिवपूजन सिंह चौहान, उप प्राचार्य निराकर साव, सोमेश्वर झा, विनोद कुमार लाल, निमाई मार्डी, मो. जहीरूद्दीन अंसारी, किरण सिंह, सुशील सोरेन, बिष्णु पातर, रूपश्री पातर, समीर राणा, मनोज कुमार सिंह सहित विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp