Musabani (Sanat Kumar Pani) : विधायक रामदास सोरेन द्वारा मुसाबनी क्षेत्र की विभिन्न मुहर्रम कमेटियों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है. विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, झामुमो नेता कान्हू सामंत और सोमाय सोरेन ने शुक्रवार शाम को महुलबेड़ा, बादिया, मुसाबनी नं. 1, नं 2 और भट्ठी एरिया स्थित मुहर्रम कमेटियों को विधायक द्वारा दी गई सहयोग राशि को सौंपा. साथ ही मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों को शांति और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की बात कही. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-devotees-danced-listening-to-the-context-of-shri-rams-birth-in-shri-ram-katha/">जमशेदपुर
: श्रीराम कथा में श्रीराम जन्म लीला प्रसंग सुन झूमे श्रद्धालु [wpse_comments_template]
मुसाबनी : विधायक न किया मुहर्रम कमेटियों को आर्थिक सहयोग

Leave a Comment