Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड के गोहला में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र दिया जाएगा. शनिवार को विधायक रामदास सोरेन ने कौशल विकास केन्द्र का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा. उद्घाटन समारोह में झामुमो केंद्रिय सदस्य कान्हु सामंत, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सोमाय सोरेन, गोहला पंचायत अध्यक्ष बागुन हांसदा, अमित बेसरा, जिला कोषाध्यक्ष काली पोदो गोराई, ग्राम प्रधान सिंगराई हांसदा, गोहला पंचायत मुखिया प्रभात हांसदा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-chief-of-lodhasholi-distributed-pension-acceptance-letter/">चाकुलिया
: लोधाशोली की मुखिया ने पेंशन स्वीकृति पत्र बांटा [wpse_comments_template]
मुसाबनी : कौशल विकास केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन

Leave a Comment