Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत सुरदा के तालाडिह में दो दिवसीय चात पाता (मेला) का आयोजन किया गया. सुरदा आतु चात पाता समिति के द्वारा प्रतिवर्ष इस मेला का आयोजन किया जाता है. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामदास सोरेन रविवार की देर शाम को इस आयोजन में शामिल हुए. उन्होंने ग्रामीणों के साथ पारंपरिक पाता नृत्य में भाग लिया. विधायक ने इस मौके पर कहा कि सांस्कृतिक आयोजन से समाज में एकता और परस्पर मेल मिलाप बढ़ती है. हम सभी को अपने परंपराओं को बचाकर रखना है.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : तेतलीघाटी में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल, एक गंभीर
पारंपरिक पाता नृत्य किया गया प्रस्तुत
विधायक ने कहा कि झामुमो की सरकार पारंपरिक विधान के अनुसार कई योजनाएं चला रही है. धुमकुड़िया भवन निर्माण, धमसा मादल वितरण और आतु मांझी को सम्मान देने का काम किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न गांवों से उपस्थित ग्रामीणों ने पारंपरिक पाता नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सोमाय सोरेन, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, कालिपदो गोराई, गौरांग माहली, कमेटी के सोमाय टुडू, ग्राम प्रधान लखन टुडू, प्रकाश मुर्मू, मिर्जा टुडू, बिदू टुडू, गुरुदास मुर्मू आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : कोल्हान नितिर तुरतुंग ने समाज के बच्चों को सशक्त करने पर की चर्चा
[wpse_comments_template]